आयुष्मान भारत योजना से बुजुर्गों को भी जोड़ा जाएगा

वरिष्ठ नागरिको को सरकार बड़ी राहत दे सकती है।

सरकार वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने पर विचार कर रही है।

आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

यह नागरिकों को इलाज कराने की सुविधा देने वाली सरकारी स्वास्थ्य योजना है। इस योजना के तहत देश के करीब 10 करोड़ बीपीएल गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा मुहैया कराया जाता है।

इस योजना के तहत 65 साल से ज्यादा उम्र की महिला व 75 साल से अधिक उम्र के पुरुष को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा।

THANKYOU FOR WATCHING AND DONT FORGET TO CHECK OUT

https://saralaptoprepair.com/web-stories/%12/

White Frame Corner
Curved Arrow
Plant
Squiggly Line
Squiggly Line